रविवार को X पर नंबर 1 पर ट्रेंड हुआ भारतीय मीडिया की गिरती गरिमा*


दैनिक समाज जागरण

पिछले तीन दिनों से X पर मीडिया के खिलाफ संत रामपाल जी महाराज जी के समर्थकों में नाराजगी है ट्विटर यानी अब X हो गया है  रविवार को X पर नंबर 1 पर भारतीय मीडिया की गिरती गरिमा ट्रेंड पर रहा है एक यूजर ने X पर लिखा जिसे आप तस्वीर में देख सकते हैं भारतीय मीडिया को आप क्या मानते हे? सोचा एक बार ओर बता दु कही आप भूल तो नही गए 1.झूठी मीडिया 2.बिकाऊ मीडिया 3.फेक मिडिया 4.पापी मिडिया 5.गोदी मीडिया6.बेशर्म मीडिया 7.गुलाम मिडिया 8.पाखंडी मीडिया 9 निर्लज्ज मीडिया 10.तलवे चाटने वाली मिडिया वही अगले यूजर ने X पर लिखा जिसे आप तस्वीर में भी देख सकते हैं मीडिया वालों कुछ तो शर्म करो! आज तक संत रामपाल जी महाराज के ख़िलाफ़ कोई भी सबूत नहीं मिले। क्योंकि वह कभी ग़लत थे ही नहीं। संत रामपाल जी महाराज जी की छवि को ख़राब करना बंद करें। ऐसे कई यूजरो ने X पर पोस्ट की है

*आखिर ये मामला क्यों उठा*
दरअसल 3 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ के दौरान बड़ा हादसा हुआ जिनमे लगभग 123 श्रद्धालुओं की मौत हो गई  यह घटना ‘भोले बाबा’ की ओर से आयोजित सत्संग के दौरान हुई।
उसी खबर के साथ मीडिया ने कुछ तथाकथित संतो ओर गुरुओं के साथ पूर्णसंत रामपाल जी महाराज जी के बारे मे गलत दिखाया गया कुछ मीडिया चैनलों ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज पर यौन शोषण जैसे गम्भीर अपराध दर्ज हैं उनके आश्रम में सबसे ज्यादा महिलाएं जाती हैं,ओर भी कई मनगढ़ंत बातें अपने अपने चैनलों और अखबारों के माध्यम दिखा दिखाया गया वही आपको बता दें संत रामपाल जी के खिलाफ दुष्कर्म जैसे कोई आरोप नही है और भी झूठे मुकदमे दर्ज हैं उनमें से कइयों में उन्हें न्यायलय ने बरी कर दिया है