कांड्रा: रायपुर फुटबॉल ग्राउंड में एस एम निर्यात प्राइवेट लिमिटेड मादर प्लांट के तहत नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड ने किया खाद्य सामग्री का वितरण



दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्युरो चीफ सरायकेला(झारखंड )6 जनवरी 2023


कांड्रा-:कांड्रा रायपुर फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित चावल वितरण कार्यक्रम में नीलांचल एंड पॉवर लिमिटेड ने गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच एस एम निर्यात प्राइवेट लिमिटेड मादर प्लांट के तहत नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड द्वारा कांड्रा के रायपुर फुटबॉल ग्राउंड में 644 लाभुकों के बीच चावल वितरण किया गया

जिसमें गिदीबेड़ा ,रघुनाथपुर, रतनपुर ,रायपुर और बैजनाथपुर के ग्रामीण शामिल थे. वहीं कार्यक्रम में आए हुए हुए अतिथियों को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया.वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन मानव संसाधन विभाग के वरीय महाप्रबंधक जीडी वाजपेई ने फीता काटकर किया

वहीं समारोह को संबोधित करते हुए जी0एम0 नीलांचल एंड पॉवर लिमिटेड के गंगाधर वाजपेई ने कहा कि कंपनी न सिर्फ यहां के बेरोजगारों को रोजगार दे रही है

अपितु अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन भी कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी यहां अपनी इकाई स्थापित कर रही है .जिससे यहां रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.

वहीं इस दौरान मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान चुनाराम टुडू , पंचायत सदस्य पियो टुडू गिद्दीबेड़ा, रेणुका सिंह सरदार उप मुखिया गिद्दीबेड़ा,कंपनी की ओर से विकास चौधरी सीएसआर ,

एच0आर रवी सिंह, बलवंत कुमार, विजय साहू, बुद्धेश्वर टुडू योगेश्वर ,महतो अभिजीत चौधरी वही यूनियन महामंत्री तपन मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, सह सचिव भीम माझी, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल समेत तपन प्रमाणिक बुजलू मंडल , नारायण टुडू साथ ही कंपनी से सुरज सिंह भी उपस्थित रहे.