दोषी इंजीनियर संवेदक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर सम्पूर्ण प्राकल्लित राशि की हो रिकवरी: कन्हैया कुमार दास

पड़रिया घाट पुल ध्वस्त का अंतर विभागीय एवम केंद्रीय विशेषज्ञ एजेंसी हो जांच

समाज जागरण अररिया बिहार

अररिया। राजनीतिक मामले के जानकार एवम सीमांचल के चर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया कुमार दास ने दो टूक शब्दों में कहा कि यही बिहार है जहां गंगा नदी पर अगुवानी घाट सुलतानगंज में निर्माणाधीन पुल हवा के झोंको से गंगा में समा गई। पड़रिया घाट पुल बिना आवागमन चालू हुए बिना बाढ़ के पहली बारिश में घ्वस्त हो गई। इसके अधिकारी तो घटिया सामग्री की बात तक नहीं कर कहते हैं कि कमी पुल में नहीं नदी में है।
देखो विनोद! मामले की अंतर विभागीय एवम केन्द्रीय विशेषज्ञ एजेंसी से जब तक नहीं कराया जाएगा तब तक न्याय नहीं मिलेगी।
इस प्रकरण में सभी दोषी इंजीनियर एवम संवेदक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर प्राकल्लित राशि की हर हाल में रिकवरी सरकार करे।