दिव्यांगजनों के पंजीकरण/परीक्षण शिविर सभी ब्लाक में लग रहे हैं

आई एम खान दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बदायूँ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्म्कि) कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यन्त्र, एम.आर. किट व स्मार्टकेन आदि) उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाने हेतु पंजीकरण/परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके अनुसार जनपद बदायूॅ के विकासखण्ड मुख्यालय शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सालारपुर में 01 जुलाई, जगत व उसावां में 02 जुलाई, दातागंज व समरेर में 03 जुलाई, वजीरगंज व बिसौली में 04 जुलाई, म्याऊँ व आसफपुर में 05 जुलाई, अम्बियापुर व इस्लामनगर में 06 जुलाई, सहसवान व दहगवां में 08 जुलाई, उझानी व कादरचौक में 09 जुलाई 2024 को पंजीकरण/परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के पंजीयन हेतु नवीनतम एक पासपोर्ट फोटो (दिव्यांगता दर्शाता), आधार कार्ड, यू.डी.आई.डी. कार्ड (अनिवार्य), आय प्रमाण पत्र 22500.00 प्रतिमाह से कम हो। (राजस्व विभाग, मा. सासंद/मा. विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त) आदि की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पंजीकरण शिविरों में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना पंजीकरण करा सकते हैं।