ताजनगरी में गर्मी से राहत, मानसून की दस्तक, बारिश के साथ नगर निगम की आई आफत

आगरा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में दो जुलाई तक बारिश होगी, तेज हवा और तूफानी हवा चलने के साथ बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। दिन का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा, यह अभी 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। आपको बता दें बुधवार को मानसून ने दस्तक दे दी, दोपहर में मौसम बदला, बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई। पहले कुछ ही क्षेत्र में बारिश हुई, शाम होते होते शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी बारिश होने लगी। इससे दिन के तापमान में गिरावट आ गई, गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल गई।

मानसून की पहली बारिश सेसड़कों पर कीचड़ ही कीचड़

मानसून की पहली ही बारिश में पॉश कॉलोनियों से लेकर बस्तियों गंदा पानी भर गया। सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है, लोगों को घर से बाहर निकलने में समस्या हो रही है। यह दृश्य शाह मार्केट के बाहर नाले का है। यहां बात केवल एक नाले की नहीं है निगम के आस पास क्षेत्र में ही ऐसे तमाम रैंप और नाले नालियां मौजूद होंगे जहां ध्यान देने की जरूरत है। सवाल यह है कि अब जब मानसून सिर पर है तब यह किसी को दिखता क्यों नहीं, जबकि निगम के अधिकारी – कर्मचारी भी प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं, उनके सफाई वाहन भी, इन हालातों में क्या आपको लगता है कि इस व्यवस्था के जिम्मेदार बारिश में जल भराव को रोक सकेंगे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट