समाज जागरण
रैपुरा।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णु दत्त शर्मा एवं जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में रैपुरा मंडल अंतर्गत मंडल अध्यक्ष सुखराम लोधी जी द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हरिजन, आदिवासी एवं कमजोर तबके के विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को पाँच-पाँच हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री सुखराम लोधी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाना है। पार्टी सदैव पीड़ितों, वंचितों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है।
कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता उमेश सोनी, पूरन सिंह जमींदार, बहादुर लोधी, रमा शंकर लोधी, वृंदावन लोधी सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।