*रेणुकूट-दुध्दी से त्रिवेणी एक्सप्रेस चलाने की मांग*

• युवा मंच ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा पत्र
• सपा सांसद इस सवाल को संसद में उठाएं

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण

म्योरपुर/ सोनभद्र। रेणुकूट-दुध्दी के रास्ते लखनऊ से होते हुए टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को कोरोना काल मे बन्द किए जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे अतिशीघ्र चालू करने की युवा मंच ने मांग की है। युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे पत्र में कहा है कि देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र रेणुकूट और अति पिछड़े आदिवासी क्षेत्र दुध्दी से कोरोना काल मे कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। जिसमें प्रमुख टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र बनारस तक जाने वाली वाराणसी इन्टरसिटी लिंक एक्सप्रेस शामिल है। कोरोना काल से पूर्व यह ट्रेनें संचालित होती थी और आम आदमी के लिए यातायात करना आसान था। ट्रेनों के बंद होने के कारण लोगों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन रेणुकूट हाथी नाला मार्ग पर भीषण जाम के कारण लोगों का चोपन से इन ट्रेनों को पकड़ना अत्यंत कठिन होता जा रहा है।
     ऐसी स्थिति मे भारत सरकार को तत्काल इन ट्रेनों का संचालन शुरू करना चाहिए। युवा मंच नेता ने कहा कि सरकार ने इस आदिवासी क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया है, आम आदमी की जिंदगी की कोई परवाह नहीं की जा रही है। उन्होंने सपा सांसद से भी अपील की है कि इस इलाके से ट्रेनों के संचालन के महत्वपूर्ण सवाल को संसद के मौजूदा सत्र में उठाएं और रेल मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर हल कराए।