आरआरएसजीएस में बच्चों को वितरित किया गया रिजल्ट

आज की मेहनत से ही होगा सुखद कल का निर्माण – प्रवेश कुमार श्रीवास्तव

रिजल्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

संघर्ष, लगन और मेहनत जितनी ज्यादा होगी, सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी- प्रवेश कुमार श्रीवास्तव

ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुई पीटीएम

अभिभावक – शिक्षक बैठक में हुआ विचारों का आदान-प्रदान

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के राजा भगवान बख्श सिंह नगर में स्थित राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में शुक्रवार को पीटीएम आयोजित हुई। इस अवसर पर बच्चों को उनके वार्षिक परीक्षाफल का वितरण भी किया गया। रिजल्ट प्राप्त करके सभी बच्चे बेहद प्रसन्न हुए।
शुक्रवार को ग्लोबल स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के 500 से अधिक छात्रों के अभिभावकों ने बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में सभी ने बच्चों की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। अभिवाभवकों ने शिक्षकों से अपने पाल्यों की प्रगति जानी और उस विषय पर विशद चर्चा भी की। सभी लोगों ने अपने विचारों का आदान-प्रदान प्रदान किया और छात्रों की प्रगति का मूल्यांकन किया।
इसके साथ ही इसी अवसर पर बच्चों को उनका वार्षिक रिजल्ट भी प्रदान किया गया। रिजल्ट पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उनको शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा, कि “आज की मेहनत से ही सुखद कल का निर्माण होगा”। विद्यार्थियों को कभी भी कठिन परिश्रम से मुँह नहीं मोड़ना चाहिए। हमें निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने हेतु संघर्ष करते रहना चाहिए। हमारा संघर्ष, हमारी लगन और हमारी मेहनत जितनी ज्यादा होगी, हमारी सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी।”
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।