पटना में सेवानिवृत्त अधिकारी को गोली मारकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ मंगलवार की अहले सुबह आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपूरी इलाके में सुबह की सैर करने निकले सेवानिवृत्त अधिकारी को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया।
जानकारी के अनुसार पटना के आलमगंज थाना अंतर्गत बजरंगपुरी मुहल्ले निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी राजीव रंजन गुप्ता मंगलवार की सुबह सैर पर निकला था। अभी वह मात्र घर से 150 मीटर दूर पहुंचा होगा कि पूर्व से रास्ते मे घात लगाए अपराधियो ने उनपर अचानक हमला कर दिया। जिसे देख राजीव रंजन गुप्ता भागने लगा। वही भागते देख अपराधियो ने उसपर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से घायल होकर भागते हुए राजीव रंजन गुप्ता ने बजरंगपुरी मुहल्ले में स्थित एक मंदिर के पास पहुंचकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे देख आसपास के लोगो ने राजीव रंजन गुप्ता को इलाज के लिए पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल ले गए। जहां राजीव रंजन गुप्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही घटना की सूचना पाकर पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतुलेश कुमार झां आलमगंज थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही एसडीपीओ अतुलेश कुमार झां व आलमगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आलमगंज थाने की पुलिस के अनुसार यह मामला लूटपाट का नहीं लग रहा है। क्योंकि मृतक के पास से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस हत्या के पीछे के संभावित कारणों की जांच में जुटी है। जिसमें जमीन विवाद को प्रमुख कारण माना जा रहा है। पटना में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जहां जमीनी विवाद या आपसी रंजिश में अपराधियों ने हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर से शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो के बीच डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन अब यह देखना होगा कि जांच आगे किस दिशा में जाती है और क्या पुलिस इस जघन्य अपराध को सुलझाने में कामयाब होती है या नहीं।

Leave a Reply