अररिया ।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये केंद्र न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की सुविधा दे रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में भी कारगर साबित हो रहे हैं। जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर—फारबिसगंज के हरिपुर, नरपतगंज के पिठौरा और जोकीहाट के केसर्रा को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण मिल चुका है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 247 एचडब्ल्यूसी संचालित हैं। इनमें से अधिकतर पर 14 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध है और 120 से अधिक आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं। साथ ही, स्वास्थ्य मेलों, विशेष जांच शिविरों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाई जा रही है।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने जानकारी दी कि जिले के अन्य वेलनेस सेंटरों का मूल्यांकन भी राज्यस्तरीय टीम द्वारा किया गया है, जिनके परिणाम जल्द आने की संभावना है। इनमें से कई केंद्रों के प्रमाणीकरण की उम्मीद जताई गई है।
सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का मजबूत आधार बन चुके हैं। उनका प्रयास है कि जिले के सभी एचडब्ल्यूसी जल्द ही राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हुए प्रमाणीकरण प्राप्त करें, जिससे हर नागरिक को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल अररिया जिले के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।