रिद्धनाथ विद्यालय बालक के विद्यार्थी हुए गोरखपुर में आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिता में हुए सम्मानित*

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : नेता जी सुभाष चंद्र बोस संगठन की टीम द्वारा एक भव्य एवं विशाल शैक्षणिक प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें अनेकों विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रिद्धनाथ विद्यालय बालक के विद्यार्थी रजत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 5100 रूपये की राशि प्राप्त की एवं छात्रा नैंसी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त करके 1100 रुपए की राशि प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस कड़ी में रिद्धनाथ विद्यालय बालक के छात्र हंशु, ऋतु, सौम्या ने भव्य एवं विशाल शैक्षणिक प्रतियोगिता में टॉप टेन में जगह बनाकर अपने माता पिता,अध्यापकों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इन होनहार विजेता विद्यार्थियों ने जिला स्तर एक विशेष पहचान बनाई है और ये रिद्धनाथ विद्यालय बालक के विद्यार्थी अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी एक आदर्श की भूमिका निभा रहे है। प्रतियोगिता के पश्चात रिद्धनाथ विद्यालय बालक के स्टाफ सदस्य ने बताया का आज बड़ा गौरवशाली पल है जिसमें विद्यार्थियों ने एक पहचान बनाई है। इस उपलब्धि से केवल विद्यार्थियों की मेहनत ही सफल नहीं हुई है अपितु उनके अभिभावकगण का एवं उनके अध्यापकों का भी विशेष योगदान रहा है आज उनकी भी मेहनत रंग लाई है जिसके कारण आज यह शैक्षणिक प्रतियोगिता में परिणाम देखने को मिला। आज रिद्धनाथ विद्यालय बालक के बच्चे अन्य छात्रों के लिए एक विशेष आदर्शवान एवं प्रेरणादायक बनकर आज समाज के सामने आए है। क्योंकि सफल होना केवल एक दिन या कुछ समय की मेहनत नहीं है अपितु यह एक लंबे समय से अनेकों चीजों का त्याग कर पूर्ण निष्ठा से किए गए प्रयास का परिणाम है। भगवान सभी छात्रों पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखे और ये विद्यार्थी इसी तरह अपने माता पिता का एवं अपने अध्यापकों का नाम रोशन करते रहे।

Leave a Reply