दैनिक समाज जागरण
संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) :थाना क्षेत्र के धुरकर गांव में बांस काटने को लेकर विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पेचकस घोंपकर घायल कर दिया। परिजनों ने राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से ट्रामा सेंटर ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के धुरकर गांव में दो भाई बांस काटने को लेकर आपस में भिड़ गए। बड़े भाई राजू पाल ने छोटे भाई 30 वर्षीय उमेश पाल पर सोते समय मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे सिर में पेचकस घोंप दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। जानकारी होने पर तीसरे भाई सुरेश पाल ने घायल छोटे भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाने से पहले उसकी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
