रोहतास: डीएम ने मद्य निषेध व एनसीओआरडी से संबंधित की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

मनोज कुमार,रोहतास ब्यूरो, दैनिक समाज जागरण

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय की सभागार में वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में मद्य निषेध व एनसीओआरडी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार,अपर समाहर्त्तासह अपर जिला दण्डाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सहायक अयुक्त मद्य निषेध आदि उपस्थित थे। समीक्षात्मक बैठक में डीपीएम जीविका को निर्देशित किया गया की ताडी व शराब से जुडे व्यक्तियों को अधिक से अधिक सतत् जिवकोपार्जन से जोड़े। पुलिस पदाधिकारी व मद्य निषेध पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि छापामारी के संख्या बढायें व जहाँ कही भी कच्चे स्प्रिट व नकली शराब पाये जाते है वहाँ शक्ति से कार्रवाई की जाय ताकि किसी भी प्रकार की जहरीली शराब काण्ड नहीं हो सके। वाहन के अधीहरण व निलामी में तेजी लाने का भी निदेश दिया गया साथ ही स्प्रिट वाले केशो में सजा दिलाने का निदेश विशेष लोक अभियोजक को दिया गया। इसके साथ एनसीओआरडी की बैठक की गई। जिसमें निदेश दिया गया की एनडीपीए एक्ट के तहत गांजा अफीम व अन्य मादक पदार्थ अधीक मात्रा में पकडे गये है जिसका पिछला और अगला लिंकेज की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही कृषी पदाधिकारी,पंचायती राज पदाधिकारी, वनप्रमंडल पदाधिकरी,सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस) रोहतास को निदेशित किया गया है कि अपनी अधिनस्तो के साथ बैठक कर जनजागरूकता फैलाये जाने का दिशा निर्देश दे। साथ ही सभी औषधी निरीक्षक को निदेशित किया गया है कि दवा दुकानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।