रोहतास: दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

पूजा समिति की समस्याओं का ससमय निराकरण का डीएम ने दिया निर्देश

मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट की डीआरडीए सभा भवन में डीएम उदिता सिंह ने गुरुवार को दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक की। बैठक में एसपी रौशन कुमार, एमएलसी निवेदिता सिंह, मेयर काजल कुमारी, डीडीसी, एडीएम, तीनों अनुमंडल के एसडीएम एवं एसडीपीओ मौजूद थे। बैठक में डीएम ने पूजा समिति अध्यक्ष,सदस्यों व जनप्रतिनिधि की समस्याओं को सुनकर ससमय निराकरण का आश्वासन दिया गया। बैठक में स्पष्ट कहा गया कि बिना लाइसेंस एक भी मूर्ति स्थापित नहीं होगी। नया लाइसेंस एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा निर्गत कराना होगा। पंडाल के सुरक्षा प्रूफ होने का प्रमाणपत्र भवन विभाग से लेना होगा। बिजली संबंधी एनओसी बिजली विभाग से लेना अनिवार्य होगा। पंडाल में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को पूरा करना होगा। डीजे की अनुमति नहीं होगी। लाउडस्पीकर लगाने के लिए उनकी संख्या का अनुमति लेना होगा। सीसीटीवी सभी पंडालों में अनिवार्य होगा। कोई भी घटना होने पर प्रशासन को तुरंत सूचना देना होगा। सभी पूजा समिति को अपने वालंटियर की सूचि प्रशासन को देनी होगी और हर पूजा पंडाल में एक वालंटियर रात में रहे इसको भी सुनिश्चित करना होगा। डीएम द्वारा आग्रह किया गया कि किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें,जबतक उस घटना की पुष्टि ना हो जाए। अफवाह की जानकारी होते ही जिला प्रशासन को सूचित करें। शांति समिति सदस्यों ने भी जिला प्रशासन को सभी प्वाइंट पर आश्वस्त किया। बताया कि किसी भी प्रकार के अफवाह की जानकारी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दी जाएगी।

Leave a Reply