मामले में पुलिस ने बाईकर्स गैंग के सात सदस्यों को किया गिरफ्तार
पांच मोटरसाईकिल व आठ मोबाइल बरामद
रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण नासरीगंज रोहतास
रोहतास जिले के नासरीगंज थाना में सोमवार को रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 11 अक्टूबर की रात्रि करीब 1.30 बजे काराकाट थानान्तर्गत एक व्यक्ति का मोटर साईकिल जिसका रजि० नं०-BR03AG-4672 अमौना से डिहरी ऑन सोन जाने के क्रम में काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदीपट्टी गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल व मोबाईल अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लिया गया। जिसके संबंध में काराकाट थाना कांड संख्या- 525/24 दिनांक 11 अक्टूबर धारा- 309 (4) भा०न्या०स० दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कांड को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उद्भेदन हेतु बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी,नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार व डीआइयू टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान व त्वरित कार्रवाई के क्रम में नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बाईकर्स गैंग के सदस्य नासरीगंज थानान्तर्गत किसी धटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी विक्की यादव पिता उमेश सिंह,सियाराम जी पिता स्व० रविंद्र नाथ सिंह ग्राम कायश्त बहुआरा,रोहित कुमार पिता बिनोद कुमार गांव चांदीपट्टी,नितीश कुमार पिता कुंज बिहारी यादव ग्राम गाोड़ारी,दिपक कुमार पिता संजय सिंह गांव दिनारा व दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़गांव निवासी चन्द्रशेखर कुमार पिता स्व० श्याम नारायण सिंह व रोहित कुमार पिता अशोक सिंह को नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊदनगर मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इनलोगों के पास से काराकाट थाना कांड संख्या-525/24 दिनांक 11 अक्टूबर धारा 309(4) भा० न्या० स० में लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाईकिल रजि० नं0-BRO3AG-4672 व मोबाईल बरामद किया गया व अन्य चार मोटरसाईकिल और सात मोबाईल बरामद किया गया। पुछताछ के क्रम में इनलोगों ने अपना दोष स्वीकार किया है। साथ ही लुटा हुआ मोबाईल नितिश कुमार पिता कुंज बिहारी यादव गांव गोड़ारी थाना काराकाट के पास से बरामद किया गया तथा लूटा हुआ काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाईकिल रोहित कुमार पिता अशोक सिंह व चन्द्रशेखर कुमार पिता स्व० श्याम नारायण सिंह दोनों गांव डेढ़गांव थाना दावथ के पास से बरामद किया गया। मौके पर नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, पु०अ०नि० दयाशंकर साह,पु०अ०नि० रोहित कुमार,पु०अ०नि०दिनेश कुमार, पु०अ०नि० शबनम कुमारी,पु०अ०नि० सुबोध कुमार,परि०पु०अ०नि० रूपम कुमारी, पु०अ०नि० राहुल कुमार,पु०अ०नि० सुनील कुमार,पु०स०अ०नि० अविनाश, पु०स० अ०नि०अंजय कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान लोग मौजूद थे।