जलमीनार कार्य की अधुरी व अनियमितता को लेकर रूगुडीह मुखिया करम सिंह मुंडा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

खरसावां
चीड़ चिड़ाते धुप व भीषण गर्मी में भी सुदूरवर्ती इलाकों में जनता को पानी नहीं मिलना एवं ग्रामीणों को पेयजल की हाहाकार को लेकर कुचाई प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा ने कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रूगुडीह पंचायत के विभिन्न गांव में पेयजल व स्वच्छता विभाग से लगाए गए जलमीनार कार्य की अधुरी गुणवत्ताहीन व अनियमितता पर सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है। ज्ञापन में लिखा है कि रुगुडीह पंचायत के विभिन्न गांव व टोला में पेयजल व स्वच्छता विभाग से किए गए जलमीनार कार्य काफी गुणवत्ताहीन व अनियमितता है। कहीं कहीं डीप बोरिंग करने के जगह साधारण बोरिंग कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों की विरोध करने के बावजूद खराब चापाकल पर जलमीनार को जोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को अभी तक पानी नहीं मिल पाया है ग्रामीण पानी की आश से चिंतित हैं। मुखिया करम सिंह मुंडा ने लिखा है कि संवेदक व विभाग की मिली भगत से सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में अधा अधूरा काम कर कागजी प्रक्रिया में पूर्ण कर चुप्पी साधी रहने की तदार पर है। रूगुडीह पंचायत के ग्रामीणों के बीच जलमीनार लगाकर वर्षों पूरा हो गया। परन्तु अभी तक जलमीनार की पानी नहीं पहुंच पाया। वहीं जल जीवन मीशन के तहत मौजा रोचोदा,नीमडी,डोडरोदा,व चिरुबेडा गांव में अभी तक बोरिंग डीप बोरिंग जलमीनार लगाने की कार्य नहीं हुआ है। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी काफी परेशानियों की सामना करना पड़ रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त महोदय को उच्च स्तरीय जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के साथ खराब पड़ा चापाकल व आधा अधुरा जलमीनार कार्य की पूरा करवाने की मांग किया है।