रुपईडीहा का मालगोदाम रोड गढ्ढो में तब्दील , नही लेता कोई संज्ञान



स्थानीय ब्यापारियों ने अद्धा डाल कर सड़क को बनाया चलने लायक

फोटो 02

रूपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा का मालगोदाम रोड कई वर्ष पहले बनाया गया था।जो अब गढ्ढो में तब्दील हो गया है राहगीर कई बार इस पर गिर कर चोट भी खा चुके है परंतु सड़क विभाग या किसी भी राजनेता को दिखाई नही दिया।ये सड़क कई सालो से टूटी पड़ी है जहाँ बड़े बड़े गढ्ढे है।गढ्ढा होने के कारण पूरे रास्ते में कीचड़ भर जाता है जिससे लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो जाता है साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। माल गोदाम रोड पर दर्जनों दुकानें भी है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में नेपाली ग्राहकों का भी आवागमन होता रहता है ।इस रोड पर प्राइमरी स्कूल और संतोषी माता का मंदिर भी स्थित है इसके बावजूद यह रोड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । कई बार समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई हैं। स्थानीय सांसद अक्षयवर लाल गौण को भी इसके बारे में स्थानीय लोगो द्वारा अवगत कराया गया है लेकिन किसी भी संबंधित अधिकारी और राजनेता ने इस पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की और न ही इस ओर कोई ध्यान दिया जिससे कि ये रोड आवागमन के लिए सुलभ बन सके । अभी हाल ही में हुई बारिश की वजह से रोड पर जलभराव हो गया था जिसको देखते हुए स्थानीय ब्यापारी आशीष अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल,शकील अहमद , इंतियाज़ अंसारी , फिरोज आलम आदि ने अपने पैसे से चार ट्राली अद्धा मंगवा कर खुद से रोड पर बिछवाया। अब कुछ हद तक सड़क चलने वाली हुई है नहीं तो गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गढ्ढा है कहना मुश्किल था।