रूपौली उप चुनाव:लालू प्रसाद यादव फिर उतरे मैदान में, लगातार हार से भी नहीं टूटे हैं हौसले

उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में भारी बवाल, एनडीए ने कलाधर मंडल पर लगाया दांव

पूर्व विधायक शंकर सिंह ने लोजपा से दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

रूपौली से लौटकर डा. रूद्र किंकर वर्मा।

बिहार विधानसभा की रूपौली सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट के लिए महागठबंधन में बवाल मचा है। लालू यादव की पार्टी ने उम्मीदवार देने से इनकार कर दिया है। उधर, पप्पू यादव का कहना है कि कांग्रेस यहां उम्मीदवार खड़ा करे। महागठबंधन की ओर से ये सीट वामपंथी दलों को दे दी गई है। एनडीए ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। इधर सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के जादो रहिमपुर गांव के मूल निवासी 55 वर्षीय लालू प्रसाद यादव यहां से भी चुनाव लड़ेंगे। वे अब तक 25 बार विधायक, सांसद एवं अन्य पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। चुनाव लड़ने के वैधानिक हक मिलने के बाद से वे वार्ड सदस्य से लेकर सांसद तक का चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें सफलता अब तक नहीं मिली है। इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा है। वे केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव होने की स्थिति में वहां से भी मैदान उतरने का एलान भी किया।
जिले के एकमात्र रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के लिए एक तरफ जहां नामांकन शुरू हो गया है वहीं राजनीतिक गहमा गहमी काफी तेज हो गई है। जदयू अपना अपना कैंडिडेट दे चुका है। जदयू से रुपौली के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कलाधर मंडल को सिंबल दे दिया है अब एक तरफ भारतीय कम्युनिस्ट
पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रह चुके विकास चंद्र मंडल की भी चर्चा है तो राष्ट्रीय जनता दल से बीमा भारती के पति सह पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल से आने की बात लोग बता रहे हैं। इधर, सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को टिकट देने की वकालत की है। इन दोनों के बीच पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भी मैदान में कूदने के लिए ताल ठोक दिया है। रुपौली विधानसभा उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। पूर्णिया के रूपौली विधान सभा के उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें बड़हारा कोठी प्रखंड के अरविंद कुमार सिंह भी एन आर कटा लिए हैं। लंबे समय से यह सीट जदयू के कब्जे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *