समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा
महागामा प्रखंड अंतर्गत सरोतिया ग्राम में आज बुधवार को सूबे की ग्रामीण विकाससह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था अल अमीन पब्लिक स्कूल सरोती या का विधिवतउद्घाटन किया इस अवसर पर स्कूल की ओर से ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह को शॉल भेटकर तथा बुके एवं माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया मौके पर स्कूल के नवनिर्मित कार्यालय भवन का भी उन्होंने उद्घाटन किया इस पर क्षेत्र के सायर कलीमुल्लाह परवाना नेमंत्री महोदिया की शान में आकर्षक शेरो शायरी प्रस्तुत कर मैडम एवं उपस्थित लोगों को दिल जीत लिया मौके पर मंत्रीदीपिका पांडे सिंह ने स्कूल की शैक्षणिक कार्यों की सराहन सराहना करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन की जमकर तारीफ की उन्होंने शिक्षा पर प्रकाश डालता डालते हुए कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है शिक्षा सबसे बड़ी जरूरत है शिक्षा के बगैर देश और दुनिया की तरक्की संभव नहीं है शिक्षा वह प्रकाश है जिससे अज्ञानता का बादल छट जाता है शिक्षा ही मनुष्य को बड़ा बनाता है उन्होंने अल अमीन पब्लिक स्कूल की हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया मौके पर उन्होंने हेमंत सरकार के कार्यों की सराह ना की स्वागत भाषण स्कूल के निर्देशक मकी मूर रहमान ने ने किया इस पर स्थानीय राजद नेता अताउररहमान सिद्दीकी जिला पार्षद याहिया सिद्दीकी मुखिया हबीब आलम मोहम्मद नईम असलम युसूफ विद्यालय की शिक्षिका सह प्रिंसिपल तराना परवीन ब्यूटी तनवीर मैडम आदि ने भी अपने विचार रखें मंचका संचालन परवाना ने किया धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक मुकीम साहब ने की