सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को साधन सहकारिता गया रतवल वि पैक्स कुसी कैथी रॉबर्ट्सगंज के सदस्यों द्वारा सचिव द्वारा मनमाने कार्य व किसानों को खाद उपलब्ध न करने व धान खरीद में अनियमित को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सहकारिता मंत्री नामित ज्ञापन एडीएम को देकर विरोध जताया।
सहकारिता अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि सचिव वी पैक्स गयारतवल, विकास खण्ड राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा कार्यवाही रजिस्टर पर अवैध ढंग से बैठक दिखाना, खाद में अपने चहेतों व मनमाने ढंग से खाद बिक्री करना तथा धान खरीद में अनियमितता कर रहे हैं जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
वही अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि उपर्युक्त विषयक के सन्दर्भ में आपको अवगत किया जाता है कि पूर्व में 26.08.2023 को कार्यवाही रजिस्टर पर एक बैठक सचिव ने बिना अध्यक्ष व डायरेक्टर के सूचना का दिखा दिया है इसके बाद अध्यक्ष, डायरेक्टर व सचिव का एक बैठक में कार्यवाही रजिस्टर को वहां पर नियुक्त चौकीदार के पास सबके सहमति से सुपूर्द कर दिया तथा अध्यक्ष व डायरेक्टर के सहमति से सचीव वी-पैक्स गयारतवल का वेतन रोक दिया गया जिसके उपरान्त ए०आर० सोनभद्र द्वारा पत्र जारी कर कार्यवाही रजिस्टर सचिव को दिलवा दिया गया तथा सचिव के उपर कार्यवाही रजिस्टर से छेड़-छाड़ के आरोप में कोई पत्र जारी नही किया गया। इसके बाद फोन से भी किसान समस्या व खाद वितरण के सन्दर्भ में बात हुआ जिसमें मुख्य समस्या थी इसकी सूचना अध्यक्ष और डायरेक्टर को देना है। ए०आर सोनभद्र द्वारा आश्वस्त किया गया था कि हम सचिव वी-पैक्स गयारतवल को आदेशित कर देते हैं कि खाद की सूचना अध्यक्ष को देकर ग्रुप में डालने के बाद ही वितरण होगा, इसके उपरान्त भी ऐसा नही हुआ तथा बाद में अध्यक्ष के उपर वेतन न देने के सन्दर्भ में नोटिस जारी हो जाता है परन्तु सचिव के उपर कोई कार्यवाही नही होती है। महोदय सचीव द्वारा कार्यवाही रजिस्टर पर अवैध बैठक दिखाना, बिना सूचना के खाद वितरण करना, किसानों को दिए गये खाद से अधिक वसूली करना, धान खरीद में पल्लेदारी 20 रू0 प्रति कुन्टल सरकार के द्वारा निर्धारित करने के उपरान्त 25 रू० प्रति कुन्तल लेना न्याय संगत है तो कोई बात नही है।
अन्यथा सचिव वी-पैक्स के उपर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। इसके उपरान्त अध्यक्ष को सचीव के वेतन वाले चेक पर हस्ताक्षर करने में कोई समस्या नही है। साथ ही अध्यक्ष द्वारा सचिव के वेतन को छोड़कर किसी चेक पर हस्ताक्षर करने को मना नही किया है। इस मौके पर सदस्य अमरजीत, सूकर सिंह, प्रेमशिला देवी, श्याम लाल, राधेश्याम, मुकेश कुमार सिंह, शमशेर सिंह, अशोक कुमार सहित आज लोग मौजूद रहे।