सड़क हादसे में बाइक सवार व्यवसाई की मौत*

संवाददाता आनन्द कुमार। समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील अंतर्गत विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सामने से आ रही अनियंत्रित कार के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार अपने बर्तन दुकान के लिए झारखंड के गढ़वा जिले से मार्केट करने के बाद अपने घर वापस हुआ था। विंढमगंज थाने क्षेत्र के फूलवार गांव में दुद्धी की ओर से जा रही अनियंत्रित काऱ ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। गांव के लोगों ने बाइक सवार पंकज कसेरा 28 पुत्र नागेंद्र प्रसाद कसेरा निवासी वार्ड 8 दुद्धी को हॉस्पिटल भेजने का प्रबंध किया तब तक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रमोद यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक पंकज कसेरा की शादी पिछले तीन साल पहले हुई थी। इसके कुल चार भाई एक बहन है। जिसमें सभी की शादी हो गई। तीसरे भाई पंकज कसेरा की मौत की खबर सुनते ही घर मे चीख पुकार मच गई।