समाज जागरण मिंटू कुमार सदर हजारीबाग । हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को मेंन रोड, सदर अस्पताल के निकट खराब सड़क और नाली की समस्या का गहन निरीक्षण किया। लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क और नाली की स्थिति जर्जर थी, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। निरीक्षण के दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया और मौके पर ही समस्या के समाधान पर चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की यह सड़क मुख्य मार्ग होने के साथ-साथ अस्पताल के निकट है। यहां की स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसे तुरंत प्राथमिकता में लेकर ठीक किया जाए।