ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण
अनपरा/ सोनभद्र। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल में हिंडालको रेनुसागर के आवासीय परिसर में स्थित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेनुसागर का 10 वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा साधना सिंह ने 98.4% अंक अर्जित कर 10वीं में टॉप किया, तो यशश्वी थर्ड एवं तनिष्का वर्मा ने 97.8% अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर कब्जा किया, वहीं श्रीनिधि बाजपेई ने 95.8% के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी। प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनकी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ बच्चों की लगन को दिया।विद्यालय के 44 छात्रों में से कुल 6 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। वही 12 छात्र 90% से अधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष आर पी सिंह एवं प्रबन्धक शैलेश विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी।