भाजपाइयों ने साध्वी गीता प्रधान का किया भव्य स्वागत



दैनिक समाज जागरण गुलफाम राजा

नूरपुर।भाजपा नेत्री अनुसूचित जाति जनजाति आयोग सदस्य श्रीमती साध्वी गीता प्रधान का गुरुवार को प्रथम बार नगर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। आरएलडी नेता अंजार उर्फ अबरू व उस्मान इदरीसी के साथ नगर पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओ ने उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया।उसके पश्चात साध्वी गीत प्रधान ने भी आरएलडी नेता अंजार उर्फ अबरू का भी अभिनंदन किया। इस अवसर पर गीता प्रधान ने अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। साध्वी गीता प्रधान ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में 5 करोड़ अनुसूचित जनजाति की छात्र छात्राओं के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पीएमएस बहुत बड़े स्तर पर परिवर्तित की है ताकि जो अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके थे वह शिक्षा पूरी कर सकते हैं।मोदी सरकार ने 60 करोड़ से अधिक धनराशि को निवेश किया है जिसमें 60 परसेंट केंद्र सरकार करेगी और बाकी की राशि राज्य सरकार करेंगे। 36 सौ करोड़ में ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया जाएगा जो हाई स्कूल के बाद अपनी गरीबी और परेशानी के कारण उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाए हैं वह शिक्षा प्राप्त करेंगे अपना और देश का नाम रोशन करेंगे।उन्होने कहा की भाजपा की मोदी व योगी सरकर ही ऐसी सरकार है।जो सबका साथ सबका बिकास ओर सबका विश्वास को लेकर चल रही है।कुछ भ्रष्ट नेता लोग सरकार को जातिवाद के नाम पर बदनाम कर रहे है।इस मोके पर नगर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकार्ता मोजूद रहे