*सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में, ब्लाक अध्यक्ष बने राजेश सिंह*

ब्लॉक संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। रविवार को विकास खण्ड चोपन परिसर में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवारों ने ताल ठोका जिसके बाद चुनाव अधिकारी राधेश्याम मौर्य एवं इम्तियाज अहमद के देखरेख में मतदान कराया गया जहां राजेश सिंह ने 26 मत प्राप्त कर धर्मेंद्र यादव को 7 मत से पराजित किया धर्मेंद्र यादव को कुल 19 मत प्राप्त हुए। वहीं चुनाव जितने के बाद राजेश सिंह ने कहा कि मैं अपने सभी सफाई कर्मचारियों के हक हकुक और मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे, वहीं महामंत्री पद पर इंद्रासन कुमार व कोषाध्यक्ष छत्रधारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये इस दौरान समस्त कर्मचारी गंण उपस्थित रहे।