साहनपुर जामा मस्जिद मे हुआ दस्तारबंदी का आयोजन*


दैनिक समाज जागरण मुस्कान खान
जनपद बिजनौर  नजीबाबाद/साहनपुर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसील के नगर पंचायत साहनपुर मे स्थित जामा मस्जिद मे हिफ्ज कुरान के आठ छात्रो का कुरान मुकम्मल होने पर दस्तारबंदी का आयोजन हुआ हाफिज मोहम्मद अरशद हाफिज उजेर हाफिज उस्मान हाफिज अदनान हाफिज हजीब हाफिज शहज़ील हाफिज अनस हाफिज समीर को हजरत मौलाना सैयद अरशद रशीदी मुरादाबाद ने साफा (पगड़ी) बांधकर दस्तारबंदी की इस दौरान उन्हें कुरान पाक व अन्य उपहार के साथ अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मौलाना मुफ्ती हाफिज आदि मौजूद रहे

Leave a Reply