पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-प्रखंड के सरैया अवस्थित लिटिल एंजेल अकादमी में संत रैदासजी की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने संत शिरोमणि रैदासजी के फोटो पर माल्यर्पण कर श्रधांजलि दी।विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार पाठक ने संत शिरोमणि रैदास के जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रैदासजी के जीवन से हमें सिख लेनी चाहिए ,हमे उन जैसे संतो के आदर्शों को अपनाकर समाज को राह दिखाना चाहिए।विद्यालय की शिक्षिका रागिनी मिश्रा,रूपा सिंह,स्वेता सिंह,गुलाब सा, जयमाला मैम, लीला मैम ,सुरभि केशरी,मालती केशरी,अंजू मेहता, प्रीति सिंह एवं शिक्षक सतीश शर्मा ने भी रैदासजी के जीवन पर बारी बारी से प्रकाश डाला।