समाजसेवियों ने रेलवे प्रशासन से यात्रियों की सुविधा के लिए किया मांग

शहडोल रेलवे प्रशासन  से समाजसेवियों ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन में साप्ताहिक सवारी गाड़ियों को शहडोल स्टेशन में 5 मिनट का स्टापेज दिया जाए, जिससे यात्रीगण सुलभ शीतल पेयजल सरलता से ले सकें ।
समाज सेवी शेखर ढण्ड, दुर्गा तांती इम्तियाज, शैलेन्द्र, विवेक मल्होत्रा, सत्य प्रकाश प्रभू,  सतोष राव ने रेलवे प्रशासन से मांग कि यात्रियों के सुविधा चलते शहडोल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों का स्टापेज यहां पर 5 मिनट किया जाए, जिससे यात्रिगण पेयजल व अन्य सामग्री आसानी से ले सकें।
उल्लेखनीय है कटनी से होकर बिलासपुर की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियों व बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियों के यात्रियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के कटनी व बिलासपुर के बाद शहडोल स्टेशन में ही शीतल पेयजल समाजसेवियों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। चूंकि सवारी गाड़ियों का प्लेटफार्म में स्टापेज का समय कम होने के कारण यात्रीगण शीतल पेयजल नही ले पाते जिसके कारण उन्हें काफी परेशान होना पड़ रहा है।

Leave a Reply