नगर की तंग गलियों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पूर्व विधायक शेख सुलेमान के आवास *

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण बिजनौर अफज़लगढ़-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने निर्धारित समय 11:50 बजे से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से अगवानपुर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करते ही वहां सपा सासंद एसटी हसन व शेख सुलेमान सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले वहीं हेलीपैड पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया वहां से सीधे गाड़ी में बैठ कर शेख़ सुलेमान के साथ भारी सुरक्षा काफिले के साथ नगर की तंग गलियों से गुजरते हुए सपा केअल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन पूर्व विधायक शेख़ सुलेमान के निवास स्थान पर पहुंचे। शेख़ सुलेमान के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ अपने चहेते नेता को देखने के लिए बेकाबू हो गई अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शेख़ सुलेमान के परिजनों से भेंट की तथा जल-पान कर कुछ देर बाद वापस धामपुर के लिए रवाना हो गए। उधर भीड़ असुविधाजनक को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी कार्यकर्ताओं की भीड़ में सांसद सहित कई नेता धक्का-मुक्की के शिकार हो गए भीड़ कीधक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। इस मौके पर सांसद डॉक्टर एसटी हसन, शेख़ कमरूल इस्लाम पूर्व चेयरमैन शेरकोट, सरदार मलकी सिंह, मौअज़्जम खां चेयरमैन नजीबाबाद, नफीस अख्तर बढ़ापुर, कुंवर अल्तमस विकार,नगर के सपा नगर अध्यक्ष के संभावित प्रत्याशी वज़ीर ठेकेदार, कपिल गुज्जर ,दानिश अल्वी, मलकीत सिंह, मोहम्मद यामीन अनीस सलमानी,डॉ महेंद्र सिंह,शेख़ शाहिद हुसैन,शेख़ मोहम्मद जुनेद, शेख, मोहम्मद निजाम,डाक्टर अकबर अली उस्मानी, मोहम्मद शेख़ू ,नेता इस्लामुद्दीन आदि भारी मात्रा में सपा कार्यकर्ता मोजूद थे।