नई दिल्ली: पालम विधानसभा क्षेत्र के पालम एक्सटेंशन, मधु विहार, राजापुरी, महावीर एन्क्लेव एवं आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। तमाम प्रयासों के बावजूद, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे स्थानीय निवासी अत्यंत दयनीय और नारकीय परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम और आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र की सभी एनजीओ, आरडब्ल्यूए, प्रमुख समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सक और जागरूक नागरिकों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा, जिनमें मुख्य रूप से सीवर ओवरफ्लो और दूषित पेयजल आपूर्ति की विकट स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान सुरेश लाला, किरण राय, रामनारायण, अभय कुमार, उदय कुमार, सूरज मंगोलिया, जीवन सिंह, मनीष जैन, महेश मिश्रा और एडवोकेट राकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए।
फेडरेशन के सचिव महेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन की शुरुआत शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की और कहा कि हमें शहीदों के विचारों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र और देश के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो सभी नागरिक मिलकर जल बोर्ड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे और तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक समाधान सुनिश्चित नहीं हो जाता।
मधु विहार आरडब्ल्यूए के महासचिव जगदीश नैलवाल ने बताया कि मधु विहार के सातों ब्लॉकों में सीवर ओवरफ्लो और गंदे पेयजल की समस्या से स्थिति अत्यंत खराब हो गई है, जिनमें सबसे अधिक ब्लॉक बी, बी1, सी और सी1 प्रभावित हैं।
एडवोकेट राकेश कुमार ने जानकारी दी कि संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के संबंध में पहले ही लिखित शिकायतें भेजी जा चुकी हैं। वहीं, रणबीर सोलंकी ने प्रशासन और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक महीने के भीतर स्थायी समाधान सुनिश्चित नहीं किया गया तो जल बोर्ड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए बाध्य किया जाएगा।
*महापंचायत में प्रस्तावों को मिला सर्वसम्मत समर्थन*
महापंचायत में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा समाधान न मिलने की स्थिति में धरना-प्रदर्शन का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, स्थानीय विधायक से मुलाकात का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ, जिसे करतल ध्वनि के साथ समर्थन मिला।
*शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित*
कार्यक्रम की शुरुआत में शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रेम प्रभाकर, एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी, अशोक अग्रवाल, रमेश खटाना, सुरेश गलियन, देवेंद्र सोलंकी, हरिश्चंद्र राय, पवन तंवर, लोकवीर, जितेंद्र सुरेंद्र सिंह सिंघान, नीटू प्रधान, भूपेश भावला, हरिओम शर्मा, आर.डी. अग्रवाल, महेश वर्मा और राजिंदर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
