सामूहिक प्रयास का परिणाम है बेलतरा तहसील,,,,,मुख्यमंत्री ने बेलतरा तहसील का किया विधिवत शुभारंभ



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, राधेश्याम कोरी

बेलतरा-बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सहयोगी सदस्यों सहित आज बिलासपुर जिले में 11वीं तहसील के रूप में बेलतरा तहसील का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधिवत राजस्व विभाग के अधिकारीगण बिलासपुर एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, तहसीलदार राहुल शुक्ला, नवनियुक्त तहसीलदार बेलतरा प्रकृति ध्रुव, आर आई मनीष शुक्ला, आर आई सतीश कश्यप एवं क्षेत्र के समस्त पटवारी कोटवार की उपस्थिति में शुभारंभ किया बेलतरा तहसील में 11 राजस्व निगम मंडल 17 पटवारी हल्का एवं 44 गांव आएंगे, इस अवसर पर बेलतरा को पूर्ण तहसील घोषित करने की लगातार मांग कर रहे क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि आज का दिन पूरा हुआ।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए खुशी का दिन है, माननीय मुख्यमंत्री जी के इस ऐतिहासिक निर्णय से एक लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे, उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जब प्रभारी मंत्री बने थे, तब बेलतरा प्रथम आगमन के दौरान उन्होंने बेलतरा विधानसभा के हजारों लोगों के साथ स्वागत किया था, जिनमें बेलतरा को तहसील बनाने की प्रमुख मांग की गई थी, जिस पर मंच में ही राजस्व मंत्री ने इसी कार्यकाल में तहसील निर्माण करने की बात कही थी, साथ ही साथ उसके पश्चात लगातार मुख्यमंत्री से तीन बार प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलकर इस मांग को मजबूत किया गया, बेलतरा क्षेत्र के सरपंचों सहित कार्यकर्ता गण ने मुख्यमंत्री से मिलकर तहसील बनाने की मांग की थी, 20 वर्षों पूर्व बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुआ है ,इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सहित सभी सहयोगी नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं, उन्होंने भविष्य में बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने की भी मांग करने की बात कही है, इस अवसर पर योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, मछुआ बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, छाया विधायक राजेंद्र (डब्बू) साहू सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक सरपंच बेलतरा श्रीमती ईश्वरी राम रतन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष मेहतर राम कौशिक,रामरतन कौशिक, अधिवक्ता दिनेश कश्यप, कृष्णा यादव रोहित कौशिक पार्षद विष्णु यादव ,बृजेश साहू, अरुण जायसवाल, विनय शुक्ला, शीतल दास महंत, राम कुमार, बृजेश साहू, सम्मी खान, अनिस धीवर, कृष्णा श्रीवास रामप्रसाद चंद्राकर राजकुमार विश्वकर्मा, सूरज कश्यप, संतोष पवार, धर्मेंद्र मरावी, उमेश श्रीवास् सरपंच, अनिल साहू,गोविंदा साहू, मकसूदन साहू, सहित गड़वट, गिधौरी, नेवसा, बांका, कोरबी, लिम्हा , सरपंच लखराम, मनोज साहू, सोनू साहू,संदीप रजक,सरपंच बाम्हू, कन्हैया साहू, देवी श्रीवास, शिवराम दास, प्रेम सिंह कश्यप बड़कू कश्यपआदि जन सैकड़ों लोग उपस्थित थे,