संविधान दिवस के अवसर पर एस.एस. बी. 45 बटालियन ने मुख्यालय तथा सभी सीमा चौकियों में भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान तथा समर्पित रहने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का tv आयोजन किया ।





अभसेक आनन्द/समाज जागरण, बिरपूर, सुपौल



जिले के बिरपूर अनुमंडल में एस.एस. बी. 45 बटालियन की सभी सीमा चौकी तथा बटालियन मुख्यालय में सभी कार्मिकों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान तथा समर्पित रहने के लिए शपथ ली गयी ।
जानकारी देते हुए 45 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर बटालियन मुख्यालय तथा सभी सीमा चौकियों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय में कार्यवाहक कमांडेंट श्री आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा अधिकारियों तथा जवानों को भारतीय संविधान के इतिहास से संबन्धित जानकारी दी गयी तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना को पढ़ कर सुनाया गया एवं उपस्थित श्री शैलेश कुमार, उप-कमांडेंट, श्री आयुष शर्मा, सहायक कमांडेंट तथा सभी कार्मिकों को संविधान के प्रति निष्ठावान तथा समर्पित रहने की शपथ दिलवाई।