रामनवमी अखाड़ा को लेकर सनातन जागृति मंच चांदन की ओर से निकाली बाइक रैली

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन: रामनवमी उत्सव के चौथे दिन शनिवार को बांका जिले के चांदन प्रखंड के सनातन जागृति मंच की अगुवाई में बजरंग दल के संयोग से चांदन बाजार एवं आसपास के दर्जनों गांव के हजारों सनातन भक्तों द्वारा हिंदी नव वर्ष के अवसर पर बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली सुबह 7 बजे के करीब चांदन दुर्गा मंदिर परिसर से निकाली गई। जो चांदन बाजार होते हुए सिलजोरी मोड़ एवं कांवरिया पथ के गुढ़ियारी, हड़खार, सुगा सार मोड़, होते हुए जुगड़ी आजाद नगर के रास्ते चांदन बस स्टैंड होते हुए दुर्गा मंदिर तक भव्य बाइक रैली पहुंच कर समाप्त किया। इस दौरान चांदन प्रखंड के आसपास इलाकों के सैकड़ों में भक्त शामिल होकर बाइक रैली में जय श्री राम जय हनुमान के नारों से पुरे रास्ते भक्ति मय से गुंजायमान हो उठा। इस रैली को सफल बनाने में सनातन जागृति मंच के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल, बबलू बाजपेई, प्रमोद शर्मा, बैजनाथ यादव, अवधेश वर्मा, एवं बजरंग दल के गौरव कुमार, एवं चिरंजीवी शर्मा, के अलावा जागृति मंच के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल के सुपुत्र प्रिंस प्रकाश बरनवाल, टिंकू दूबै, ने सराहनीय भूमिका निभाई। वहीं इस बाइक रैली आयोजन में चांदन पुलिस की कड़ी निगरानी रहने का योगदान रहा। ज्ञात हो कि चांदन दुर्गा मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति राम नवमी के अवसर पर हनुमान अखाड़ा जुलूस निकाला जाता है। जहां इस जुलूस में दर्जनों गांव के लोग शामिल होकर शांतिपूर्वक जुलूस का आनंद उठाते हैं। इस जुलूस आयोजन को सफल बनाने चांदन थाना पुलिस का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। इस मौके पर जुलूस में शामिल नरेंद्र मिस्त्री आनंद कुमार संजीव कुमार विक्कू, बबलू शर्मा, राजेश बरनवाल, मिथिलेश शर्मा, मुकेश बरनवाल, हिमांशु, नित्यानंद, मिलन, प्रभात कुमार, छोटू कुमार, सोनू कुमार, विक्की पोद्दार, रितेश शर्मा, अभिषेक गौरव, अंकित पांडेय, ज्योतिष कुमार, रामलाल कापरी, चंदन पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, नरोत्तम पांडेय, झुनझुन पांडेय, के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल होकर जय श्री राम का उद्घोष किया। वहीं इस भव्य जुलूस से प्रभावित होकर डांडी आश्रम सुगासार की ओर से सभी हनुमान भक्तों को शरबत पिलाकर आगे की ओर प्रस्थान कराया।