संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर घर जाकर दी जानकारी




रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर


नगीना। संचारी रोग नियंत्रण अभियान जोकि 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा।इस अभियान के तहत वार्ड नम्बर 22 मुहल्ला पंजाबियान अकाबरान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्रत्येक घर जा जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों आशाओं ने वार्ड में घर घर जाकर महिलाओं बच्चों को संचारी रोगों की जानकारी दी और उससे बचने के लिये की जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।आंगनबाड़ी कार्यकत्री हूरें तबस्सुम, आशा संगीता, एनजीओ सोनी ने संयुक्त रूप से वार्ड में वार्डवासियों को बताया कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाये।सर,हाथ,पाव,पेट पर ठंडे पानी की पट्टी रखें।बुखार के समय पानी व अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फल रस आदि का प्रयोग करें।हल्के सूती वस्त्र पहने।कमरे को ठंडा रखें।बिना चिकित्सक की सलाह के अनआवश्यक दवाओं का सेवन ना करें।अन्य सावधानियां बताते हुए उन्होंने कहा कि दरवाजे खिड़कियों पर जाली लगवाये।नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें।मच्छर रोधी उपाय अपनाये।अनुपयोगी वस्तु में पानी जमा ना होने दे। पानी की टंकी पूरी तरह ढक कर रखें।पूरी बांह वाली कमीज,व पेंट पहने।घर के आसपास पानी जमा न होने दें।कूलर गमले आदि साप्ताहिक खाली करके सुखाये।खड्डों में पानी जमा ना करें उसमें मिट्टी भर दे।मच्छरों से बचने के लिये नालियों में जलभराव न होने दे।जानवर के बाडे घर से दूर रखें।जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें।खाने से पहले साबुन से हाथ धोये। खुले में शौच ना करें।नियमित शौचालय का प्रयोग करें।बच्चों का विशेष ध्यान रखें।वार्ड 22 के सभासद डॉ मुअज़्ज़म हुसैन रियाज़ी ने नगर पालिका परिषद की ओर से वार्ड में बीमारियों व मच्छरों से निजात के लिये कीटनाशक का छिड़काव कराया।इस मौके पर सभासद ने कहा कि ज़रा सी सावधानी बरत करें हम निरोगी जीवन जी सकते है।