प्रखंड में बालू माफिया राज

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़,दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।प्रखंड में इन दिनों बालू की तस्करी जोरो पर है।सूरज ढलते ही बालू माफिया राज चालू हो जाता है।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बालू तस्करी रात भर देखने को मिलता।बालू माफिया द्वारा अंधेरा होते ही एन एच 522 से कुछ दूरी पर बालू डंप करने का शिलशिला शुरू कर दिया जाता है।लगभग 10 की संख्या में 6 पहिया वाहन से रात भर विष्णुगढ़ से हजारीबाग एन एच 522 सड़क से रात भर बालू तस्करी का खेल चलता रहता है।कुछ दिनों पूर्व विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी नित्यानंद दास के द्वारा प्रखंड के अल्पिटो में रेड कर बालू जब्त किया था।उसके बाद भी बालू तस्करी चलता रहा। जिससे सरकारी नियमों को धज्जियां उड़ा कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply