संगठन व समाज कार्यो के लिए आगे आएं महिलाएं: विनोद धवन


हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) :
अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा की बैठक अध्यक्ष सुरुचि असीजा के कार्यालय सेक्टर 13 हिसार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता महिला अध्यक्ष सुरुचि असीजा ने की तथा मुख्य वक्ता व आब्जर्वर के तौर पर प्रदेश महासचिव विनोद धवन उपस्थित हुए ।
बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव विनोद धवन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार के साथ साथ महिलाओं को सन्गठन व समाज के कार्यो को भी बढ़ चढ़कर करना चाहिए । महिलाएं हर कार्य को बड़े अच्छे प्रकार से कर सकती है । उन्होंने कहा कि सन्गठन में जो जिमेदारी दी गई है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें । हिसार शाखा की प्रशंसा करते हुए महासचिव ने कहा कि महिला शाखा हिसार समाज मे बहुत अच्छे सेवा कार्य कर रही है ।
सुरुचि असीजा ने बताया कि महिला शाखा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर 25 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करेगी तथा अक्टूबर माह में चेतना के गीत राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हिसार में करवाया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त एक मेडिकल कैम्प का आयोजन भी शाखा द्वारा करवाया जाना है । सचिव पूजा परमार व कोषड्यक्ष सुनैना नागपाल ने भी महिला शाखा द्वारा इस वर्ष किये गए सेवा कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर  ऋतु ग़ोयल,बिंदिया कामरा,वर्षा जैन,विना भंडारी,नेहा,सुमन,ललिता हंस धींगरा,तम्मना आदि सदस्य उपस्थित रही ।