संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य मे मात्र 17 मिनट में 2 दहेज मुक्त विवाह हुए



दैनिक समाज जागरण

सीकर राजस्थान! सीकर जिले के नीमकाथाना में जहां पूरे शहर में शहनाई की गूंज बज रही है वहीं दूसरी और जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह होते हुए नजर आ रहे हैं नीमकाथाना के सिरोही के हरिओम मैरिज गार्डन में मात्र 17 मिनट के अंदर गुरु अमृतवाणी के साथ दहेज मुक्त विवाह होते हुए नजर आया इस विवाह मे समाज मे एक नई मिशाल पेश करते हुए वर प्रदीप वधु अनुष्का और वर परमीजीत और प्रीति का संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य मे दहेज मुक्त विवाह किया है जंहा ना तो किसी प्रकार का कोई बैंड ना कोई शहनाई ना कोई घोड़ी ना कोई बारात ना हल्दी लगी ना मेहंदी बिन फेरे हम तेरे हो गए मात्र 17 मिनट मे इस गुरुवाणी में जिसको असुर निकन्दन रमैनी का नाम देते हुए 33 कोटि देवी देवताओं को स्तुतियां देते हुए यह विवाह सत्संग के अंदर संपन्न हुआ जहां शादी में कई तरह के पकवान बनाए जाते है वही इस अनोखी शादी में सत्संग के बाद चाय बिस्किट का नाश्ता करते हुए श्रद्धालु नजर आए सेवादार मनोज दास बाजोर व अमर दास ने बताया की संत रामपाल जी महाराज जी ने दहेज मुक्त भारत अभियान का बीड़ा उठाया है।
और संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह हो रहे हैं इन विवाहो से बेटियां सुखी होती नजर आ रही है माता पिता बेटियों का विवाह अच्छा वर देखकर कुंडली मिलाकर मुहूर्त निकाल कर करवाते हैं लेकिन संत रामपाल जी महाराज असुर निकंदन रमैनी से ही वर वधू का विवाह करवाते हैं। संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में ऐसे काफी विवाह हो चुके हैं।
हेमदास झालावाड़ ने बताया संत रामपाल जी महाराज का एक ही नारा, दहेज मुक्त व नशा मुक्त होगा भारत हमारा ।
अब सुखी होगा हर इंसान, धरती बनेगी स्वर्ग समान।