सांवरिया मैरिज गार्डन बारां में संत रामपाल जी महाराज का हुआ सत्संग और दहेज मुक्त विवाह

कुंभराज से कमल सिंह लोधा की रिपोर्ट
दैनिक समाज जागरण

बारां: सांवरिया मैरिज गार्डन तहसील बारां में रविवार (14 जुलाई 2024) को संत रामपाल जी महाराज का सत्संग समागम संपन्न हुआ जिसमें संत रामपाल जी महाराज के सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया। वही सत्संग में एक दहेज़ मुक्त विवाह भी देखने को मिला इस सत्संग समागम में संत रामपाल जी महाराज ने पूर्ण ब्रह्म की सत भक्ति का मार्ग बताया, जिसमें श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति के लिए विधि और उपाय बताए गए। उन्होंने भक्ति के माध्यम से पाप कर्म कटने का मार्ग दिखाया और जीव को अनमोल जीवन की महत्वपूर्णता समझाई।संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान को समझकर उनके अनुयायियों ने आजीवन बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया। उनके सत्संग में नामदीक्षा का आयोजन भी किया गया,जिससे भक्तों को आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ने की दिशा में मदद मिली। संत रामपाल जी महाराज ने समझाया कि मान और बढ़ाई भक्ति नाशक होते हैं और पूर्ण संत के सत्संग से ही जीव को अपने स्तर का पता चलता है। इस समागम में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने अपने को सुधारने और सच्चे मार्ग परचलने का दृढ़ संकल्प लिया।