संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती मनाई गई: पटखाही चीरू

समाज जागरण दीपक सरकार

कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक एकता क्लब पटखाही के द्वारा किया गया,

छतरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत चिरू के पटखाही में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई, जिसमें नवयुवक एकता क्लब के द्वारा संध्या में दीप एवं मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित किया गया, मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी सह मुखिया पति प्रमोद कुमार यादव के द्वारा केक काटकर इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया, कमिटी के द्वारा समाजसेवी सह मुखिया पति प्रमोद कुमार यादव को पुष्प माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए, संत शिरोमणि रविदास महाराज के जीवनी के बारे में बताया, कि कैसे उन्होंने समझाया कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, इन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि मानव कर्म से महान होता है ना कि धर्म से, उनके समाज के लिए किए हुए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और समझाया, इस कार्यक्रम का आयोजक नवयुवक एकता क्लब पटखाही,अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष, सोनू कुमार रवि, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार रवि, उप- कोषाध्यक्ष युगल कुमार रवि, सचिव अरविंद कुमार रवि, उप सचिव निरंजन रवि, संरक्षक दीपक कुमार रवि, व्यवस्थापक चंदन रवि, सदस्य रामसुंदर कुमार, राजन कुमार, पप्पू कुमार, मणिकांत कुमार, संजय कुमार, रितेश कुमार, शशिकांत कुमार,  शंकर कुमार, विजय कुमार, बबलू कुमार , ओम प्रकाश, विकाश कुमार, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, इंदल कुमार, दिलीप राम, मनोज कुमार रवि, पंकज राम, राजन कुमार, विकाश बाबू, एवं  मौके पर उपस्थित चंदन यादव, कुणाल यादव, डॉ0 पंकज यादव, सतेंद्र राम, अजय राम, सहेन्द्र राम, गुड्डू उरांव, राहुल कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, आयुष कुमार, जितेंद्र राम, गौतम कुमार, एवं काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे, एवं समस्त भाई बंधु और ग्रामीण जनता द्वारा इस कार्यक्रम को  संपन्न किया गया,..!

Leave a Reply