सर्वोच्च देशभक्ति शौर्य व बलिदान के लिए लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद योगेश तिवारी की माँ को सम्मानित किया


समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़ | विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के ग्राम सभा बलीपुर परसन मे किसान परिवार मे जन्मे अमर शहीद योगेश तिवारी की याद मे भारतीय नौ सेना के पर्वतरोहण अभियान में उत्तराखंड के त्रिशूल पर्वत पर शहीद नौ सेना के लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत, लेफ्टिनेंट कमांडर शशांक तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती, एम सी पी ओ हरिओम की अद्भुत देशभक्ति साहस, शौर्य, बलिदान को अनंत काल तक अमर रखने के लिए भारतीय नौ सेना के गोवा बेस आई एन एस हंसा में त्रिशूल इनक्लेव गया। जिसमें त्रिशूल पर्वत पर शहीद सभी वीरों नाम इनक्लेव बना कर सभी की अद्भुत वीरता की गाथा अंकित किया गया है।शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौ सेना के वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह रहे।जिन्होंने सभी शहीदों के परिवार को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया और कहा की अनंत काल तक ऐसे पराक्रमी वीरों की देशभक्ति शौर्य गाथा से हर कोई प्रेरित होता रहेगा,अमर शहीद योगेश तिवारी ने 1423 किलोमीटर लगातार साइकिल चला कर लिम्का बुक रिकार्ड तथा पर्वत पर लेह से लद्दाख तक 906 किलोमीटर लगातार साइकिल चला कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड बनाया।