अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एसबी कॉलेज आरा ने एचडीजेसी कॉलेज आरा को हराया.

मैन ऑफ द मैच बने एस बी कॉलेज आरा के सनी कुमार .

स्वर्गीय केवल कुमार स्मृति बास्केटबॉल कोर्ट का हुआ उद्घाटन

, तिलौथू

स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन राधा शांता महाविद्यालय के द्वारा किया गया था. जिसमें एचडीजेसी आरा व एस बी कॉलेज आरा के बीच बास्केटबॉल का मैच खेला गया. जिसमें एच डी जे सी की टीम ने निर्धारित समय में कुल 34 अंक बनाए वही पूरे निर्धारित समय में एस बी कॉलेज आरा की टीम ने कुल 50 अंक बनाकर 16 अंकों की बढ़त के साथ मैच जीत लिया . इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए तिलौथू राज घराने के युवराज व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित सिन्हा ने कहा कि दोनों टीमों ने बहुत अच्छी खेल खेली है और दोनों टीम के खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन एच डी जे सी आरा के टीम में दो फास्ट खिलाड़ी राजीव और अजय ने आपस में समन्वय नहीं बना पाने के कारण आप हार गए लेकिन फिर भी एच डी जे सी की टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है . किसी भी खेल में खिलाड़ियों के बीच समन्वय की जरूरत होती है. स्व केवल कुमार के छोटे भाई व पत्रकार बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माणकर्ता लाल बिहारी गुप्ता ने कहा की दोनों टीम अच्छी है. ऐसा नहीं है कि जो हार गए वे कमजोर टीम के खिलाड़ी हैं और जो जीत गए काफी मजबूत है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मैंने ये सब कुछ नहीं किया है ये सब प्रभु राम की कृपा से हो रहा हैं. आपलोगों का सहयोग और प्यार मिलता रहे मैं आपसबों के साथ हूं . बड़े भाई स्व केवल कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करना है. अंपायर चंदन कुमार थे जबकि कमेंट्री खेल विभाग के प्रोफेसर विनोद सिंह व प्रोफेसर गुलाम हैदर ने किया. एच डी जे सी कॉलेज आरा के कप्तान राजीव कुमार ने रनर व एस बी कॉलेज आरा के कप्तान अक्षय कुमार ने विजेता का पुरस्कार पूरी टीम के साथ प्राप्त किया. इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों का कॉलेज प्रशासन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.इस मौके पर मोहित सिन्हा, रणजीत सिंहा ,शशि भूषण प्रसाद, लाल बिहारी गुप्ता, अजय प्रकाश सिंह, वीरेंद्र मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित थे.