पालीगंज में स्कूली छात्राओं ने बांधी पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार स्थित हाई टेक रेजिडेंशियल स्कूल की छात्राओं ने सोमवार को दुल्हिन बाजार थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार पूरे इलाके में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन बहने अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर उसके लिए लम्बी उम्र की दुआ मांगी। साथ ही भाई भी बहनों की शुरक्षा करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में सोमवार को दुल्हिन बाजार स्थित हाई टेक रेजिडेंशियल स्कूल की छात्राओं ने दुल्हिन बाजार थाने पहुंची तथा सभी पुलिसकर्मियों को भाई मानकर रक्षा सूत्र बांधी व उनकी लम्बी उम्र की कामना की। मौके पर दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार, अपर थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार, मनीष कुमार, पंकज सिंह, फूलचंद कुमार ने भी छात्राओं को बहने मानकर उनसे राखी बंधवाया व सभी बहनों की सेवा में सदैव तत्पर रहने की बात कही। उनके अलावा सभी पुलिसकर्मियों ने भी भाई बहन के प्रेम का प्रतीक राखी बंधवाकर अटूट बंधन निभाने की बात कही।
मौके पर विद्यालय के निदेशक राणा प्रताप, शिक्षक अंकित प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, शिक्षिका प्रिया कुमारी, छात्राएं गोल्डी कुमारी, तन्नू कुमारी, वंदना कुमारी, अनन्या कुमारी, जानवी सिन्हा, अंशु कुमारी, सिमरन कुमारी, पल्लवी कुमारी, जीविका भारती, रिया कुमारी व नैंसी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।