स्कुली शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाल कर छात्र – छात्राओं ने आम लोगों को किया जागरूक 







ब्यूरो/समाज जागरण, छातापुर, सुपौल



जिले में छातापुर प्रखंड के विभिन्न विधालयों के छात्र -छात्राओं ने शनिवार को नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी निकाल कर आम लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया। छातापुर बीडीओ रितेश कुमार सिंह तथा बीईओ राम नारायण मेहता के अगुआई में निकली प्रभात फेरी में छातापुर सुरपत सिंह हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, प्राइमरी स्कूल सुरपतगंज, प्राइमरी स्कूल प्रखण्ड कॉलोनी आदि के छात्र छात्रा शामिल हुए। स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में निकली जागरूकता प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने लोगों को नशा का सेवन से बचने की अपील की। कहा कि नशा से बर्बाद के सिवाय कुछ नही मिलता है। इसलिए सभी लोग नशे का सेवन से पूर्ण रूप से बचें। इसके साथ ही स्कूली बच्चे अपने हाथों में लिए तख्ती पर बिभिन्न प्रकार के जागरूकता स्लोगन भी लिखकर उक्त नारे को जोर जोर से लगाकर लोगों को नशा से होने वाली नुकसान के बारे में विस्तार बताया। स्कूली बच्चे द्वारा जो हुआ नशे का शिकार उजड़ा उनका घर परिवार,  आपकी बिटिया करे पुकार- पापा मदिरा सेवन करना है बेकार,  दारू पीकर जाओगे- घर नहीं पहुंच पाओगे, महिलाओं का सपना हुआ साकार- शराब मुक्त हुआ बिहार, नशा मुक्ति से आई खुशिहाली- दुर होगी सबकी बदहाली, हम बच्चो ने यह ठाना है- शराब मुक्त बिहार बनाना है।  जैसे अनगिनत नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी छातापुर के बिभीन्न मार्गो में निकाली गई। मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, पूनम पाठक, हरेंद्र कर्ण, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, गुरुचरण पासवान, शिक्षक राम वृक्ष बेनीपुरी, श्याम लाल मंडल सुमन, दिलीप वर्मा, कुसुम कला कुमारी, गौतम कुमार, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा आदि थे। इधर, साक्षरता कर्मियों ने भी लोगों को नशा मुक्ति दिवस पर अपने बिभिन्न जागरूकता स्लोगन के माध्यम से किसी भी प्रकार के नशे से बचने की अपील की।