श्रावणी मेले को लेकर एसडीओ और डीएसपी ने किया कमला नदी का स्थल निरिक्षण 

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जयनगर एसडीएम वीरेंद्र कुमार और एसडीपीओ विप्लव कुमार ने कमला बराज के समीप कमला नदी का स्थल निरीक्षण किया। 
  अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर विप्लव कुमार और सिचाई विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार एवं कनीय अभियंता के मौजूदगी में जल भरने के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए स्थल का निरीक्षण  कर कई दिशा निर्देश दिए। असुरक्षित स्थानों को घेराबंदी कर लाल कपड़ा लगाने और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों स्नान करने के लिए निर्देशित करने के लिए बैनर लगाने के अलावे ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रचार प्रसार करने साथ साथ कई दिशा निर्देश जारी किया गया। 
       स्थल पर भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत श्रावणी मेला  समिती के मनोज चौधरी रंजीत राय अजय कुमार पंकज कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे। ज्ञात हो कि श्रावण मास लाखों की संख्या में कांवरिये कमला नदी से जल भर कर कपिलेश्वर स्थान एवं शिलानाथ धाम, कल्याणेश्वर समेत अन्य शिवालयों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने  जाते हैं।