संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान मे संगोष्ठी, मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का आवाहन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय, जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर छात्र/छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा पर कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं दिए जाने वाले पुरस्कारों के विषय में भी विस्तार से बताया। साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा देश की स्वाधीनता के लिए किए गए त्याग, बलिदान एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश भी छात्र-छात्राओं को दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का संदेश दिया गया। रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ.आलोक यादव ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए युवाओं को आगे आकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान व्यापक पैमाने पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन कुमार ने एनएसएस के स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन स्वयं करने के साथ-साथ अपने घर, परिवार, मित्रों के साथ-साथ समाज के लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, डॉ. विनोद बहादुर सिंह, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ.अंजली मिश्रा, इत्यादि प्राध्यापकगणों के साथ-साथ श्री राजेश्वर रंजन कुमार कार्यालय अधीक्षक, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री महेश पांडेय, इत्यादि कर्मचारी गण, प्रिंस शर्मा, आरिफ, उषा, ओमिषा, इत्यादि राष्ट्रीय सेवा योजना के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।