सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज में आव्या पाण्डेय ने 100% अंक प्राप्त किया*


ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण

सोनभद्र। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024-25 कक्षा: यूकेजी बी कि छात्रा आव्या पाण्डेय ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
गौरतलब है कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024-25 कक्षा: यूकेजी बी कि छात्रा आव्या पाण्डेय ने 100 प्रतिशत कुल योग 200 में 200 प्राप्त किया। नियमितता एवं समय की पाबंदी, अंग्रेज़ी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, अनुशासन, खेल, पढ़ना और पहचान, सुनने का कौशल, हिन्दी, आज्ञाकारिता, पढ़ना और पहचान, साथियों के प्रति देखभाल, गणित, मेरी उपस्थिति, मौखिक गिनती, सामान्य जागरूकता, कविताओं, कहानी में अंक प्राप्त किया। जिसे देख स्कूल कि क्लास टीचर, प्रधानाचार्य व स्कूल के सारे स्टाफ ने बधाई दिया।

Leave a Reply