शांभवी महामुद्र ट्रस्ट व नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 ने बच्चों के साथ बनाया आजादी का अमृत महोत्सव*

*

नोएडा सेक्टर-18 में स्थित श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर में शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट व नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभक्ति के कार्यक्रम का आयोजन किया। देशभक्ति के इस कार्यक्रम में शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट में पढ़ने वाली सभी छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर देश के प्रति भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी। शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल जी ने कहा कि, भारत का भविष्य बच्चे हैं और बच्चे राष्ट्र का नाम विश्व पटल पर तभी रोशन कर पाएंगे जब वह शिक्षा से परिपूर्ण होंगे इसलिए इनकी शिक्षा को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हम सभी देशवासियों की है। यही कारण है कि, उन्होंने शांभवी महामुद्र ट्रस्ट के जरिए समाज की बच्चियों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो ही वह राष्ट्र और अपने समाज का नाम रोशन कर पाएंगे।
वहीं नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि, आजादी के सच्चे मायने तब है जब हम अपने राष्ट्र के लिए कुछ बेहतर कर पपाएंगे। उन्होंने बच्चों को बताया कि, किस तरह अपने राष्ट्र को बचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि, आजादी सिर्फ अंग्रेजों से मुक्ति पाना ही नहीं है बल्कि अच्छे,स्वच्छ और सबकी मदद करने के आदर्श अपने जीवन में उतारना व उन आदर्शों पर कार्य करना ही आजादी के सच्चे मायने हैं।उन्होंने बच्चियों को यह संदेश भी दिया कि, अन्याय को सहना पराधीनता है इसलिए अन्याय ना तो किसी पर करना चाहिए और ना ही सहन चाहिए। देशभक्ति के इस कार्यक्रम में सेक्टर 18 मंदिर के प्रमुख जगदीश अवाना जी, कनक लता जी, मनोज गुप्ता जी, इंदु यादव जी, पूजा अवाना जी, अनीता जी समेत नोएडा के कई समाजसेवी उपस्थित रहे।