राजगढ़ ,,,विष्णु नायक,,, शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय( आरटीओ ) राजगढ़ एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ममता खोईया द्वारा किया गया। डॉ खोईया ने इस अवसर पर कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों के पालन करने से दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। इन नियमों में ड्राइविंग लाइसेंस होना सभी के लिए अनिवार्य होता है। अतः आप सभी अपना ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवाइए । ज्ञानेंद्र बेस के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन विभाग राजगढ़ की टीम द्वारा विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। श्री बेस द्वारा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। महाविद्यालय के कंप्यूटर लैब में बड़ी स्क्रीन पर छात्र छात्राओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रेक्टिकल करके दिखाया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वामी विवेकानंद केयर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत इस तरह की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस शिविर में छात्राओं हेतु निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया है। छात्रों को न्यूनतम शुल्क में ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवाया गया। लर्निंग लाइसेंस की वैधता अधिकतम 6 माह तक होती हैं। इस समय के दौरान विद्यार्थी को अपने नजदीकी आरटीओ में जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा। आरटीओ राजगढ़ की टीम में छोटे लाल यादव लाइसेंस शाखा प्रभारी, नितिन शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं राहुल शर्मा उपस्थित रहे। टीम के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के पश्चात छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ. मो. वसीम शेख, प्रो. प्रीतम गुनावा, डॉ विमल लोदवाल, डॉ अर्चना वर्मा, हरिशंकर शर्मा, दिव्या टिकरिया, भगवान सिंह पाटीदार, श्रीमती सोनम करोड़िया, श्रीमती ज्योति बैरागी, डॉ फारूक पठान महाविद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।