नवागढ़ गांव में शिव चर्चा हुई, शिव चर्चा मे भारी मात्रा मे माँ बहने हुई शामिल

दिलीप कुमार साहू, दैनिक समाज जागरण, अनुमंडल संवाददाता बुंडू

रांची (झारखंड) :- 23 अप्रैल 2023 आज दिन रविवार बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ ग्राम में शिव चर्चा हुई, जिसमें चांडिल से आए धर्मगुरुओं ने एक-एक करके शिव भगवान के बारे में बताया l ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह एवं आनंद के साथ शिव चर्चा मे धर्मगुरुओं के द्वारा बताई गयी शिव के महिमा, गुणों को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुने एवं पुण्य के भागी बने l धर्मगुरुओं ने बताया कि जब भी एक दूसरे से मिले तो ओम नमः शिवाय का जाप करें l जाप करने से मन में शांति मिलती है, और जितने भी बुरे काम से मुक्ति मिलती है, एवं जीवन मे आनंद मिलता है, इसलिए सुबह शाम ओम नमः शिवाय का जाप करते रहना चाहिए l समाज में एक अच्छा बताबरण बनता है, साथ ही जितने भी साथी आए थे, उसके लिए स्पेशल खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी l भंडारा को चलाने में अहम योगदान बजरंग दल के कार्यकर्ता अमित महतो ,संजय महतो, शिबू महतो, शैलेंद्र महतो, दिनेश, राजा ,अरुण नितेश, विनाय और अनेकों बजरंग दल के सदस्य उपस्थित रहे l

  • डांस टू स्पार्कलश्रीष्टि सिंह द्वारा प्रस्तुतविंटर डांस फेस्टिवल 2025
    दिनांक: 12 जनवरी 2025स्थान: नोएडा ऑडिटोरियम पौराणिक कथाओं से सजी एक यादगार शाम विंटर डांस फेस्टिवल 2025, जिसे ‘डांस टू स्पार्कल’ द्वारा प्रस्तुत किया गया, ने दर्शकों को पौराणिक कथाओं के रंगों और भावनाओं में सराबोर कर दिया। इस भव्य आयोजन की मेजबानी श्रीष्टि सिंह ने की, जिन्होंने न केवल मंच पर अपनी प्रस्तुति से…
  • बीएसएनएल ने बन्द किया थ्री जी सेवा, अब मिलेगी 4जी की शुविधा
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार में बीएसएनएल का सिम कार्ड रखने वाले लाखों उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज है। बीएसएनएल ने बिहार में 15 जनवरी से अपनी थ्री जी सेवा को बंद कर दिया है और 3G सेवा को 4G में अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल के इस फैसले…
  • पटना के पालीगंज में किया गया भूमिपूजन सह मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत खिरिमोड स्थित आईटीआई के नजदीक श्री आनन्द विद्यापीठ के लिए भूमिपूजन सह मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज स्थित खिरिमोड में आईटीआई के पास भू नीति फाउंडेशन के द्वारा श्री आनन्द विद्यापीठ की स्थापना कराई…
  • अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी शैक्षणिक गतिविधियां कक्षा 1 से 8 तक बंद
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) 15 जनवरी 2025 औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अत्यधिक ठंड विशेष कर सुबह शाम मे कम तापमान को देखते हुए एक बार फिर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 163 के तहत आंगन बाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 1 से 8 तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों…
  • निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ निशुल्क उपचार
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर, वाराणसी । अभ्युदय सेवा समिति के तत्वावधान में फूलपुर करवल बस्ती में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता के तहत शिविर लगा। जिसमे मुख्य अतिथि अनमोल पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रंगनाथ दुबे रहे।शिविर के दौरान डॉक्टर संगीता दुबे ने अपने जन्मदिन पर लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए। इस दौरान…