दिलीप कुमार साहू, दैनिक समाज जागरण, अनुमंडल संवाददाता बुंडू
रांची (झारखंड) :- 23 अप्रैल 2023 आज दिन रविवार बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ ग्राम में शिव चर्चा हुई, जिसमें चांडिल से आए धर्मगुरुओं ने एक-एक करके शिव भगवान के बारे में बताया l ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह एवं आनंद के साथ शिव चर्चा मे धर्मगुरुओं के द्वारा बताई गयी शिव के महिमा, गुणों को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुने एवं पुण्य के भागी बने l धर्मगुरुओं ने बताया कि जब भी एक दूसरे से मिले तो ओम नमः शिवाय का जाप करें l जाप करने से मन में शांति मिलती है, और जितने भी बुरे काम से मुक्ति मिलती है, एवं जीवन मे आनंद मिलता है, इसलिए सुबह शाम ओम नमः शिवाय का जाप करते रहना चाहिए l समाज में एक अच्छा बताबरण बनता है, साथ ही जितने भी साथी आए थे, उसके लिए स्पेशल खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी l भंडारा को चलाने में अहम योगदान बजरंग दल के कार्यकर्ता अमित महतो ,संजय महतो, शिबू महतो, शैलेंद्र महतो, दिनेश, राजा ,अरुण नितेश, विनाय और अनेकों बजरंग दल के सदस्य उपस्थित रहे l
- विधायक मद से बनेगा नर्मद सिंह के नाम पर स्वागत गेट तो वही आकास कोट के मोहन तलाब पर होगा घाट निर्माणउमरिया बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा आकाश कोर्ट में स्थित ग्राम पंचायत बिरहुलिया मरदरी मे मोहन जलाशय का भुमि पुजन वा सी सी रोड की सौगात दी तो वही एक अन्य कार्यक्रम में तमन्नारा पंचायत के ग्राम लालपुर में सीसी रोड का भूमि पूजन के साथ बीजेपी के पुराने एवं वरिष्ठ…
- छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई:आशीष कु साहूसमाज जागरण दीपक सरकार छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे चल रहे संचालित योजनाओं की प्रगति तेज करने के लिए समीक्षा बैठक की गई। जिसमे अबुआ आवास,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास,बिरसा मुंडा आवास,भीमराव अम्बेडकर आवास,समाजिक सुरक्षा,मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,पंद्रहवी वित्त,क़ृषि,पशुपालन,खाद्य आपूर्ति,एवं प्रखंड से उपलब्ध कराय गए जन शिकायत का जांच प्रतिवेदन, RTI से सम्बंधित प्रतिवेदन को लेकर…
- पटना में एनसीईआरटी की कितने खत्म, छात्र तथा अविभावक परेशानसमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ पटना के बाजारों में इन दिनों एनसीईआरटी की किताबों की भारी किल्लत देखी जा रही है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कई कक्षाओं की किताबें अब तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और अभिभावक…
- पटना में ओवर ब्रिज पर पलटी ट्रैक्टर, भीषण जामसमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ पटना शहर में मंगलवार को एक बड़ी असुविधा उस समय सामने आई जब एक ट्रैक्टर ओवरब्रिज पर पलट गया। घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित चौक शिकारपुर ओवर ब्रिज की है, जहां सुबह के समय ट्रैक्टर की ट्रॉली का चक्का अचानक टूट गया और ट्रैक्टर…
- पटना में हिटवेव का अलर्ट जारीसमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने जबरदस्त रूप ले लिया है। बारिश के बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ, सूरज ने अपनी तपिश के साथ लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिन ही नहीं, अब रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है,…