राजेश तिवारी
अयोध्या ।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में गेहूं के खेत मे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से दो किसानों का गेहूं व भूसा जलकर राख हो गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने मशक्कत की, लेकिन पानी न मिल पाने से सफल नहीं हो पाए। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है।
थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के राजस्व गांव भटौली एवं परसपुर सथरा के सर्वजीत तिवारी के पुरवा गांव में दो किसानों महेश यादव व परशुराम यादव का बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल व भूसा जलकर राख हो गई। खेत में आग लगने की सूचना होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण गुहार लगाते हए खेत पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। गांव निवासी रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि परसपुर सथरा से बसवार कलां तक बिजली का तार काफी नीचे लटका हुआ है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। बताया कि तार इतना नीचे है कि खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर की छतरी में कभी-कभी तार छूने का अंदेशा रहता है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन बिजली के तार को कसा नहीं गया। वहीं खड़भड़िया विद्युत वितरण केंद्र के अवर अभियंता नंदलाल कनौजिया ने बताया कि पता करवा कर ढीले तारों को कसा दिया जाएगा।